Wednesday 12 December 2012

फायकू
++++++


१-कहने को बहुत कुछ
कहूँ कैसे सब
तुम्हारें लिए

२-ख्याल आयें बस तुम्हारा
करे हम क्या
तुम्हारें लिए


३-जियें जाएँ हम बस
सह सुन के
तुम्हारें लिए

४-हमने स्वादिष्ट भोजन बनाया
मन लगा कर
तुम्हारें लिए

५-तुम्हारी पसंद का भोजन
देखो बनाया हमने
तुम्हारें लिए

६-टिका है हमारा भरोसा
तुमसे ही देखो
तुम्हारें लिए


७-आँखों में प्यार भरा
तुमने देखा क्या
तुम्हारें लिए

८-रात दिन गश्त करतें
सुख चैन को
तुम्हारें लिए

९-डरतें रहें फिर भी
अँधेरे में खड़े
तुम्हारें लिए

१०-कंपकंपाती रात पहरा दिए
फिर भी देखो
तुम्हारें लिए

११-मांग सिंदूर माथे बिंदी
गले मंगलसूत्र पहने
तुम्हारें लिए

१२-भर रक्खी थी पोटली
छुपातें फिर रहें
तुम्हारें लिए

१३-सब से छुप-छुपा
राजभोग हम लायें
तुम्हारें लिए

१४-अबैध पार्किंग को हटवायें
सड़क खाली करवाएं
तुम्हारें लिए

१५-तुम मेरे बन जाओं
प्यार जताएं बस
तुम्हारें लिए

१६-क्यों नहीं समझतें तुम
दिनभर यादों में
तुम्हारे लिए


१७-मायूस ना हो वतन
जान दे देगें
तुम्हारें लिए

१८-क्रोधित हो बरस पड़ी
कहा कोई जो
तुम्हारें लिए

१९-गंगा मैया पाप धूलो
सर झुकाएं हम
तुम्हारें लिए

२०-मैया तू जगत जननी
हम मस्तक झुकाएं
तुम्हारें लिए


सविता मिश्रा

No comments: