++दांत ++
लोग कहते है दांत कठोर होते है ,
साथ हमारा छोड़ देते है |
जिह्वा मुलायम होती है ,
साथ हमारा जीवन पर्यंत देती है |
पर लोग यह क्यों भूल जाते है ,
दांत कठोर भले हो पर ,
काम हमारे बहुत ही आते है |
जिह्वा तो मुलायम होते हुए भी ,
दूसरों के दिल पर घाव कर देती है |
दांत अपने अंदर भींच ना ले तो ,
घाव-पर-घाव दे नासूर कर देती है |
||सविता मिश्रा ||
No comments:
Post a Comment