लीजिए खुशी का मटका ऐसे भी फूटता है, एक साथ पांच कथाएँ फेवरेट वेबसाइट लघुकथा.कॉम पर।
संजोग देखिये fb फरवरी माह का ही अपडेट दिखा रहा ! ब्रेकिंग न्यूज़ नामक रचना छपने का।
😊
😊 शायद फ़रवरी महीना लकी हमारे लिए ..
बड़ी उत्सुकता थी कि कौन-कौन सी कथाएं लगी हैं। पता चला आज कि पांच लगी हैं | जिनमें 'उपाय' अपनी पसंदीदा रचना । वैसे तो अपनी सारी उँगली बराबर, बस उपाय हमें पसन्द थी | सबको लिखने में हमें ज्यादा नहीं सोचना-समझना पड़ा।
लेकिन दो एक को 'उपाय' पसंद नहीं आयीं थी। यादास्त कमजोर अपनी। अब यहाँ लिखने में यह याद कि पसन्द नहीं आयी थी लेकिन यह याद नहीं कि कैइसी थी जो पसन्द न आई और क्या कुछ हम परिवर्तन करें उसके बाद । वैसे 'उपाय' obo में लिखी 'पैंतरा 'का बिगड़ते -बिगड़ते सुधरा रूप है
खैर कोई न अब खुशियों में शामिल होइए आप सब भी----
पढ़कर पञ्च परमेश्वर को ! अरे हमारी इन पाँचों कथाओं को और बताइये आपको कौन-सी बेहतर लगी या नहीं भी लगी |😊
-तोहफ़ा.
.पछतावा
-परिपाटी
--उपाय
--अमानत
आभार सम्पादक द्वय Sukesh Sahni भैया औरRameshwar Kamboj Himanshu भैया का तहेदिल से। बड़े आशीर्वाद बनाये रखें तो मार्ग सहज होता जाता है और खुशकिस्मती कि सब बड़ो का आशीष बना हुआ है।
बस एक क्लिक पर यहाँ भी पढ़ सकते हैं ...😊
http://laghukatha.com/लघुकथाएँ-15/
संजोग देखिये fb फरवरी माह का ही अपडेट दिखा रहा ! ब्रेकिंग न्यूज़ नामक रचना छपने का।


बड़ी उत्सुकता थी कि कौन-कौन सी कथाएं लगी हैं। पता चला आज कि पांच लगी हैं | जिनमें 'उपाय' अपनी पसंदीदा रचना । वैसे तो अपनी सारी उँगली बराबर, बस उपाय हमें पसन्द थी | सबको लिखने में हमें ज्यादा नहीं सोचना-समझना पड़ा।
लेकिन दो एक को 'उपाय' पसंद नहीं आयीं थी। यादास्त कमजोर अपनी। अब यहाँ लिखने में यह याद कि पसन्द नहीं आयी थी लेकिन यह याद नहीं कि कैइसी थी जो पसन्द न आई और क्या कुछ हम परिवर्तन करें उसके बाद । वैसे 'उपाय' obo में लिखी 'पैंतरा 'का बिगड़ते -बिगड़ते सुधरा रूप है
खैर कोई न अब खुशियों में शामिल होइए आप सब भी----
-तोहफ़ा.
.पछतावा
-परिपाटी
--उपाय
--अमानत
आभार सम्पादक द्वय Sukesh Sahni भैया औरRameshwar Kamboj Himanshu भैया का तहेदिल से। बड़े आशीर्वाद बनाये रखें तो मार्ग सहज होता जाता है और खुशकिस्मती कि सब बड़ो का आशीष बना हुआ है।
बस एक क्लिक पर यहाँ भी पढ़ सकते हैं ...😊
http://laghukatha.com/

No comments:
Post a Comment