किसी के दिल को छू जाए ऐसा कोई भाव लिखने की चाहत ..कोई कवियत्री नहीं हैं हम | अपने भावों को शब्दों का अमलीजामा पहनाते हैं बस .:)
Friday, 26 October 2012
जिंदगी ++++++++++ दिल जब कभी बहुत उदास हो जाता है तो यूँ ही कुछ भी उटपटांग ही दिल कह जाता है पर बर्खास्त न कर पाओगें जिंदगी को कभी भी जब कभी करने पर आओगें मोह माया में फंस ही जाओगें |सविता मिश्रा
No comments:
Post a Comment