Thursday 18 October 2012

~मैं सूरज नहीं हूँ~

मैं सूरज नहीं हूँ कि ...
अपनी प्रकाश की किरणे बिखेर दूँ |
मेरा नाम अवश्य सूर्य का संबोधन है,
पर मैं सूरज नहीं हूँ |
अगर अपने नाम का थोड़ा
भी अंश होता मुझमें ,
तो मैं सारे भारत पर रोशनी बिखेरती |
अँधेरे में प्रकाश फैलाती ,
अन्धों को रास्ता दिखाती |
अगर अंधकार बस मार्ग भटकता कोई ,
तो मैं उसे अँधेरे से निकाल सही रास्ते पर लाती,
मगर अफ़सोस कि ..
मैं सूरज नहीं हूँ |
||सविता मिश्रा ||

No comments: