Monday 25 December 2017

४ ) "लघुकथा अनवरत" साझा-लघुकथा-संग्रह (२०१७)

'लघुकथा अनवरत' दूसरा सत्र २०१७ साझा-लघुकथा-संग्रह- "अयन प्रकाशन"
सम्पादक द्वय ..श्री सुकेश साहनी और श्री रामेश्वर काम्बोज |
विमोचन- दिल्ली के पुस्तक मेले में जनवरी २०१७ में |
प्रकाशित तीन लघुकथाएँ .
१...जीवन की पाठशाला
2...सच्ची सुहागन
३..ब्रेकिंग न्यूज |
---००---
१..जीवन की पाठशाला आगरा से लखनऊ का छ-सात घंटे का सफ़र। ट्रेन खचाखच भरी हुई थी पर भला हो उस दलाल का, जिसने सौ रूपये ज्यादा लेकर सीट कन्फर्म करा दी थी वरना सिविल सेवा परीक्षा देने जाना बड़ा भारी लग रहा था। दोनों ही सहेलियों ने गेट से लगी सीट पर धम्म से बैठ कब्ज़ा जमा लिया था।
सामने फर्श पर सामान्य कद-काठी का शरीरधारी, किसी दूसरे ग्रह का प्राणी लग रहा था। मैला-कुचैला सा कम्बल अपने शरीर के चारो तरफ लपेटे बैठा था। रह-रहकर सुमी उसे हिकारत भरी नजर से देख लेती और नाक-भौंह सिकोड़ते हुए अपनी सहेली तनु के साथ चर्चा में तल्लीन हो जाती। बात रसोई से शुरू हो, राजनीति तक जा पहुँची थी। अब तो दोनों सहेली एक दूजे पर कटाक्ष रूपी तीर छोड़ रही थीं। कभी तनु कटाक्ष से घायल, कभी सुमी तनु के मुख से निकली आग से रुई-सी हुई जा रही थी। तभी दोनों की चर्चा के बीच में एक तल्ख़ आवाज गूँजी- "ये राजनीति के बन्दे किसी के कभी हुए, जो अब होंगे। आपस का प्रेम ऐसे क्यों किसी ऐसे के लिए गवाँ रही हो, जो 'पानी में दिखता चाँद' सरीखा है। न वो शीतलता दे सकता है, न रोशनी और न ही पकड़ में आएगा।" दोनों अवाक-सी, दीनहीन से उस व्यक्ति को देखती रह गईं। सुमी यह सोच हतप्रभ थी कि सामान्य से दिखने वाले लोग भी दार्शनिक सोच रखते हैं। अब सफ़र का बचाखुचा समय, चुप्पी साध, मुग्ध सी, सिर्फ सुन रही थीं दोनों। चार घंटे से चुपचाप बैठे व्यक्ति ने जब मुँह खोला, तो चुप कहाँ हुआ। एक से बढ़कर एक फिलासफी भरी उसकी बातें। एकाएक सुमी ने पूछा- "बाबा, पढ़े कितना हो?" "पाठशाला में तो न गया, पर जीवन की पाठशाला बखूबी पढ़ी है।" सुमी और तनु के बैग में रखी डिग्रियाँ, अब जैसे उन्हें ही मुँह चिढ़ा रही थीं। ---००--- November 21, 2015 ..obo में पोस्ट
-----००-----
2...सच्ची सुहागन 
पूरे दिन घर में आवागमन लगा था। दरवाज़ा खोलते, बंद करते, श्यामू परेशान हो गया था। घर की गहमागहमी से वह इतना तो समझ चुका था कि बहूरानी का उपवास है। सारे घर के लोग उनकी तीमारदारी में लगे थे। माँजी के द्वारा लाई गई साड़ी बहूरानी को पसंद न आई थी, वो नाराज़ थीं। अतः माँजी सरगी की तैयारी के लिए श्यामू को ही बार-बार आवाज दे रही थीं। सारी सामग्री उन्हें देने के बाद, वह घर के सभी सदस्यों को खाना खिलाने लगा। सभी काम से फुर्सत हो, माँजी से कह अपने घर की ओर चल पड़ा।
बाज़ार की रौनक देख अपनी जेब टटोली, महज दो सौ रूपये । सरगी के लिए ही ५० रूपये तो खर्च करने पड़ेंगे। आखिर त्योहार पर, फल इतने महँगे जो हो जाते हैं। मन को समझा, उसने सरगी के लिए आधा दर्जन केले खरीद ही लिए। वह भी अपनी दुल्हन को सुहागन रूप में सजी-धजी देखना चाहता था, अतः सौ रूपये की साड़ी और 
शृंगार सामग्री भी ले ली।

सौ रूपये की लाल साड़ी को देख सोचने लगा, मेरी पत्नी तो इसमें ही खुश हो जायेगी। उसकी धोती में बहत्तर तो छेद हो गए हैं। अब कोठी वालों की तरह न सही, पर दो-चार साल में तन ढ़कने का एक कपड़ा तो दिला ही सकता हूँ। बहूरानी की तरह मुँह थोड़े फुलाएगी। कैसे माँजी की दी हुई साड़ी पर बहूरानी नाक-भौंह सिकोड़ रही थीं। छोटे मालिक के साथ बाजार जाकर, दूसरी साड़ी ले ही आईं।
मन में गुनते हुए ख़ुशी-ख़ुशी सब कुछ लेकर घर पहुँचा। अपने छोटे साहब की तरह ही, वह भी अपनी पत्नी की आँख बंद करते हुए बोला- "सोच-सोच क्या लाया हूँ मैं?"
"बड़े खुश लग रहे हो। लगता है कल के लिए, बच्चों को भरपेट खाने को कुछ लाए हो! आज तो भूखे पेट ही सो गए दोनों।"
----००---
--००---
३...ब्रेकिंग न्यूज़ 

मेरी गुड़िया
, मेरी बच्ची, कह-कह शर्माइन बेहोश हुई जा रही थीं।
विधायक शर्मा जी फोन-पर-फोन किए जा रहे थे, पर अभी तक कुछ पता नहीं चला था।
ब्रेकिंग न्यूज़ के नाम से घर-घर न्यूज़ दिख रही थी कि कद्दावर नेता की कुतिया किसी दुश्मन ने की गायब।
"कुतिया नहीं कहो, वर्ना चढ़ बैठेंगे।" किसी ने फुसफुसाकर कहा।
"विधायक की गुड़िया को किसी ने किया गायब।" सँभलते हुए पत्रकार बोला।
"कई टीमें हुई रवाना, खुद विधायक एक टीम को लीड कर रहे हैं।"
तभी कैमरे के सामने एक लाचार बुड्ढा आ गया।
"अरे बुड्ढे, कहाँ बीच में घुसे आ रहे हो।" धक्का मारते हुए पत्रकार बोला।
"बेटा, मेरी भी सोलह साल की गुड़िया खो गई है। उसे भी खोजने में मदद कर दो।"
"अब्बे बुड्ढा, जाके खोज, होगी कहीं मुँह काला कर रही। देख नहीं रहा, हम ब्रेकिंग न्यूज़ चला रहे।"
"बेटा ऐसा न कहो , मुझे शक है विधायक साहब ने ही गायब किया है। वह इन्हीं के यहाँ काम करती थी।महीने से यहीं भूखा-प्यासा बैठा हूँ, पर कोई नहीं सुन रहा।"
तुरंत फिर ब्रेकिंग न्यूज़ तैयार - 'कामवाली ने किया विधायक की 'गुड़िया' का अपहरण' अभी फ़रार बताई जा रही है। जल्दी ही खोज निकाला जायेगा उसे।
कैमरामैन बूढ़े को एक कुर्सी पर बैठा, पानी-समोसा आफ़र कर, मुस्कराते हुए बोला- "बाबा चिंता ना करो। विधायक की कुतिया यानी 'गुड़िया' की खोज में, तुम्हारी गुड़िया मिल ही जाएगी अब।"
----००----
1/2/2015--ओबीओ में लिखा
यह यहाँ लघुकथा.कॉम वेबसाइट पर भी स्थान पा चुकी है...
http://laghukatha.com/%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87…/

Sunday 24 December 2017

३) 'अपने अपने क्षितिज' साझा-लघुकथा-संग्रह

'अपने अपने क्षितिज' साझा-लघुकथा-संग्रह -वनिका पब्लिकेशन 
सम्पादक द्वय -डॉ. जितेन्द्र जीतू जी और डॉ. नीरज सुधांशु जी |विमोचन- दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में जनवरी २०१७ में हुआ |
प्रकाशित चार लघुकथाएँ .

१..ज़िद नहीं 
2...हिम्मत
३...सुरक्षा घेरा
4..दर्द |



भूमिका में रचना का पोस्टमार्टम करना अच्छा लगा | ५६ लघुकथाकारों में से कुछ में अपना नाम भी शामिल है | ख़ुशी  के साथ मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है | उत्साहवर्धन के लिए जितेन्द्र जीतू भैया का दिल से शुक्रिया :)
 
१.."ज़िद नहीं" लघुकथा इसी ब्लॉग के इस लिंक पर ..:)
 https://kavitabhawana.blogspot.in/.../blog-post_11.html...

----०००----
2..
हिम्मत (परिवर्तन)

नये साल की वह पहली सुबह जैसे बर्फानी पानी में नहा कर आई थी।10 बज चुके थे पर सूर्यदेव अब तक धुंध का धवल कंबल ओढ़े आराम फरमा रहे थे। अनु ने पूजा की थाली तैयार की और ननद के कमरे में झाँककर कहा, "नेहा! प्लीज नोनू सो रहा है, उसका ध्यान रखना। मैं मंदिर जा कर आती हूँ।"
शीत लहर के तमाचे खाते और ठिठुरते हुए उसने मंदिर वाले पथ पर पग धरे ही थे कि उसके पैरों को जैसे जकड़ लिया तीखी आवाज़ों ने। सहसा आवाज़ शोर में तब्दील हो रही थी। माहौल गर्म हो उठा था मुहल्ले का।
"मारो सालों को, काट दो सालों को। इनकी बहू-बेटियाँ भी न बचने पाएँ।" आक्रामक आवाज़ें गूँज उठी थीं।
सुषमा डर से थर-थर काँपने लगी। खुद को बचाए या घर में छोड़ आए अपने बेटे नोनू और ननद को। दरवाज़ा तो ऐसे ही ओढ़का आई थी। घर की ओर लपकी। उधर से भी वैसा ही शोर कानों में पड़ने लगा। मन्दिर की सीढ़ी पर ही उसके पाँव स्थिर से हो गए थे |
पंडित जी फ़रिश्ते की तरह लपके और उसका हाथ पकड़ उसे लगभग घसीटते हुए मन्दिर के अंदर करके दरवाजा बंद कर लिया।
"पंडित जी मेरी ननद और ..।"
"पहले अपनी जान बचाओं फिर ननद की सोचना।"
"ऐसे कैसे पंडित जी, ननद मेरी जिम्मेदारी है, उसको कुछ हो गया तो मैं अपने पति को क्या जवाब दूँगी। और मेरा नन्हा बच्चा भी है उसके साथ।"
"चिंता न करो! भगवान रक्षा करेंगे उन दोनों की भी।"
"नहीं पंडित जी! मुझे जाना होगा, मैं हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही तो मेरी दुनिया लुट जाएगी। भगवान भी तो उसकी मदद करते हैं न! जो खुद की मदद के लिए आगे बढ़ता है।" कहते हुए दरवाज़ा खोल निकल आई बाहर।"
शोर रह-रहकर  अब भी सुनाई दे रहा था। पीछे देखा तो पंडित जी भी साथ थे।
"पंडित जी आप!"
"हाँ बेटी, जब तुझ में इतनी हिम्मत है तो फिर मैं क्यों कायर बनूँ। मेरे लिए तो पूरा मुहल्ला मेरा परिवार है। सब की सुरक्षा मेरी भी तो जिम्मेदारी है।"
---००--
9 September 2016

जिंदगीनामा:लघुकथाओं का सफर   सविता मिश्रा ’अक्षजा’
    
३..."सुरक्षा घेरा" लघुकथा इसी ब्लॉग के इस लिंक पर ..:)
 http://kavitabhawana.blogspot.in/2015/04/blog-post_13.html


----००----
4.."दर्द" लघुकथा इसी ब्लॉग के इस लिंक पर ..:)
 http://kavitabhawana.blogspot.in/2015/07/blog-post.html


----००----

Saturday 23 December 2017

२) "लघुकथा अनवरत" साँझा-लघुकथा-संग्रह

'लघुकथा अनवरत' सत्र २०१६ साँझा-लघुकथा-संग्रह-- "अयन प्रकाशन" 
सम्पादक द्वय ..श्री सुकेश साहनी और श्री रामेश्वर काम्बोज |
विमोचन दिल्ली में पुस्तक मेले में जनवरी २०१६

प्रकाशित चार लघुकथाएँ--
१..पेट की मज़बूरी
२..पुरानी खाई -पीई हड्डी
३..ढाढ़स
४..भाग्य का लिखा

१..पेट की मज़बूरी -

एक बूढ़े बाबा हाथ में झंडा लिए बढ़े ही जा रहे थे, कइयों ने टोका क्योंकि चीफ मिनिस्टर का मंच सजा था, ऐसे कोई ऐरा-गैरा कैसे उनके मंच पर जा सकता था |
बब्बू आगे बढ़ के बोला "बाबा, आप मंच पर मत जाइए, यहाँ बैठिये आप के लिए यही कुर्सी डाल देते हैं |"
"बाबा सुनिए तो..." पर बाबा कहाँ रुकने वाले थे |
जैसे ही 'आयोजक' की नज़र पड़ी, लगा दिए बाबा को दो डंडे, "बूढ़े तुझे समझाया जा रहा है, पर तेरे समझ में नहीं आ रहा |"
आँख में आँसू भर बाबा बोले, "हाँ बेटा, आजादी के लिए लड़ने से पहले समझना चाहिए था हमें कि हमारी ऐसी कद्र होगी | बहू-बेटा चिल्लाते रहते हैं कि बाप कागजों में मर गया २५ साल से ...पर हमारे लिए बोझ बना बैठा है | तो आज निकल आया पोते के हाथ से यह झंडा लेकर..., कभी यही झंडा बड़े शान से ले चलता था, पर आज मायूस हूँ जिन्दा जो नहीं हूँ ....|" आँखों से झर-झर आँसू बहते देख आसपास के सारे लोगों की ऑंखें नम हो गईं |
बब्बू ने सोचा जो आजादी के लिए लड़ा, कष्ट झेला वह ...और जिसने कुछ नहीं किया देश के लिए वह मलाई ....,छी...!
"पेट की मज़बूरी है बाबा वरना ..." रुँधे गले से बोल बब्बू चुप हो गया |
-----००----
"पेट की मज़बूरी" श्री कमल चोपड़ा द्वारा सम्पादित "संरचना-८" २०१५ पत्रिका में भी छपी |

----००----

२..पुरानी खाई -पीई हड्डी~

अस्त्र-शस्त्रों से लैस पुलिस की भारी भीड़ के बीच एक बिना जान-जहान के बूढ़े बाबा और दो औरतों को कचहरी गेट के अन्दर घुसते देख सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए |
"अरे! ये गाँधी टोपी धारी कौन हैं ?"
"कोई क्रिमिनल तो न लागे, होता तो हथकड़ी होती |"
"पर, फिर इतने हथियार बंद पुलिसकर्मी कैसे-क्यों साथ हैं इसके ?" गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी आपस में फुसफूसा रहे थे |
एक ने आगे बढ़ एक पुलिस कर्मी से पूछ ही लिया, "क्या किया है इसने ? इतना मरियल सा कोई बड़ा अपराध तो कर न सके है |"
"अरे इसके शरीर नहीं अक्ल और हिम्मत पर जाओ !! बड़ा पहुँचा हुआ है | पूरे गाँव को बरगलाकर आत्महत्या को उकसा रहा था |" सिपाही बोला |
"अच्छा! लेकिन क्यों ?? सुरक्षाकर्मी ने पूछा |
"खेती बर्बाद होने का मुवावजा दस-दस हजार लेने की जिद में दस दिन से धरने पर बैठा था | आज मुवावजा न मिलने पर इसने और इसकी बेटी, बीवी ने तो मिट्टी का तेल उड़ेल लिया था | मौके पर पुलिस बल पहले से मौजूद था अतः उठा लाए |"
"बूढ़े में इसके लिए जान कैसे आई ?" सुरक्षाकर्मी उसके मरियल से शरीर पर नजर दौड़ाते हुए बोला |
"अरे जब भूखों मरने की नौबत आती है न तो मुर्दे से में भी जान आ जाती है, ये तो फिर भी 'पुरानी खाई -पीई हड्डी' है |" व्यंग्य से कहते हुए दोनों फ़ोर्स के साथ आगे बढ़ गया |
"गाँधी टोपी में इतना दम, तो गाँधी में ..." सुरक्षाकर्मी बुदबुदाकर रह गया |
----००----

३..ढाढ़स~

लैपटाप बेटी के हाथों में देख माता -पिता प्रसन्न थे | हों भी क्यों न, आखिर चीफ़ मिनिस्टर साहब से जो मिला था | उनकी बेटी पूरे गाँव में अकेली प्रतिभाशाली छात्रों में चुनी गई थी |
पूरा कुनबा लैपटाप के डिब्बों में कैद तस्वीरें देखने बैठ गया |
"बिट्टी, इ सब का है ? लाल-पीला |" माँ पहली बार रंगबिरंगे भोजन को देख पूछ बैठी |
"अम्मा, ये लजीज पकवान हैं | बड़े बड़े होटलों में ऐसे ही पकवान परोसे जाते हैं और घरो में भी ऐसे ही तरह तरह का भोजन करते हैं लोग |"
"और दाल रोटी ?"
"अम्मा, दाल रोटी तो बस हम गरीबों का भोजन है | अमीर तो शाही-पनीर, पनीर टिक्का , लच्छेदार पराठा आदि खाते हैं |
पीछे स्कूल जाने के लिए तैयार खड़ा जीतू तपाक से बोला - "दीदी, मुझे भी खाना है यह !"
"जितुवा तू फिर चिपक गवा |" अम्मा गुस्सा होती हुई बोली |
" अरे परवतिया के बाबू, इसको सकूल छोड़ आओ, देर भई तो मास्टर भगा देगा |"
जीतू रोते हुए बोला- "मुझे नहीं पढ़ना, दीदी के साथ लैपटाप पर पिक्चर देखना है |"
"अरे बाबू, पढ़ेगा नहीं तो मेरे जैसे ये लैपटाप कैसे पायेगा | तेजतर्रार छात्र को सरकार लैपटाप देती है कमजोर को थोड़े | "
जूते पहनाते हुए पार्वती बोली, "और कल खाना है न रंगबिरंगा पकवान | आज ही बीबी जी कहीं थी, कल किटी है जल्दी आ जाना | किटी में खूब बचता हैं बढ़िया-बढ़िया पकवान | वो सब तेरे लिए लेती आऊँगी |" सुनकर जीतू के साथ- साथ बाबा के मुँह में भी पानी आ गया | सामने आई नमक रोटी की थाली ठेल चल दिए |
---००----
Jul 6, 2015 को ओबीओ में लिखी|
--०---

४..भाग्य का लिखा ~


शादी तय होने की बात पर रश्मि का गुस्सा फूट पड़ा माँ पर .... "क्या चाहती हैं आप ? क्यों पर कुतरना चाह रही हैं मेरे |"
"उन्मुक्त हो उड़ रही हो | तुम्हारी उड़ान पर किसी ने पाबन्दी लगायी क्या कभी ?" माँ ने रोष में जवाब दिया |
" हाँ माँ लगाई !! " खीझकर रश्मि बोली |
" पढाया-लिखाया , जो चाहा वो दिया | कौन सी पाबन्दी लगाई तुम पर |"
" तेईस की उम्र में ही पाँव में बेड़िया डाल दीं आपने और पूछ रही हैं कौन सी पाबन्दी लगायी ? खुला आकाश बाहें फैलाये मेरे स्वागत के लिए बेताब था, पर आपने मेरे पर ही कतर दिए |"
" ऐसा क्यों बोल रही है ? शादी तो करनी ही थी तेरी | अच्छा लड़का बड़े भाग्य से मिलता है | तेरे पापा के अंडर ट्रेनिंग किया है | तेरे पापा कह रहे थे एक दिन कामयाब आइपीएस बनेगा |"
" हाँ माँ पापा की तरह कामयाब आइपीएस तो होगा, पर पापा की तरह पति भी बन गया तो ?" चेहरे पर कई भाव आये चले गये |
बेटी के शब्द सुमन के दिल में 'जहर बुझे तीर' से चुभे | चेहरे पर उभरते हुए दर्द को छुपाते हुए बोली- " भाग्य का लिखा कोई मिटा सकता है क्या ?"
"हाँ माँ, मिटा सकता है... जैसे पापा ने आपको इस्तीफा दिला मिटाया आपका अपना भाग्य | नहीं तो आज आप पापा से भी बड़ी अफसर होतीं पर ...अपनी लकीर बड़ी तो खींच नहीं पाए, पर आपकी लकीर छोटी.. छोड़िए, उन्होंने तो वजूद ही मिटा दिया |"
-----००----

Friday 15 December 2017

बेबसी

"किसका इंतजार हो रहा ..? नैहर वालों का या फिर ससुरालियों का!" बरामदे में पत्नी को चहलकदमी करते देख पति ने उसे आवाज़ लगाकर चुटकी ली।
"कुछ साल पहले, यही सूना घर कितना गुलज़ार रहता था न! कभी बच्चों के दोस्त, कभी आपके महकमे दोस्त, कभी मेरी अपनी पहचान के लोग या फिर पड़ोसी ही अपने आस-पास जुटे ही रहते थे।" पति के पास बैठकर मायूसी भरे स्वर में पत्नी बोली।
"हाँ, और यह मोबाइल भी जब मन होता था घनघना उठता था।
मोबाइल हाथ में लेकर नम्बरों को अलटते-पलटते हुए कुछ यादकर मुस्करा पड़ा पति।
"मोबाइल तो न दिन देखता था, न ही रात। नये-नये बने रिश्तेदारों के फोन तो हर दूसरे दिन आ ही जाते थे।" पत्नी ने समर्थन में आगे कहा।
"पहले तो तुम भी अपना मोबाइल रोज ही, फिर हफ्ते भर में तो उठा के देख ही लेती थी! अब महीनों से छुआ ही नहीं तुमने उसे!" कोने में दुबके हुए मोबाइल को देख पति ने शिकायती लहजे में पत्नी से कहा।
"हाँ, सब नम्बर निहारती रहती थी। किसका नम्बर मिलाऊँ..S..! ज़ेहन में ऐसा कोई अपना याद आता ही नहीं था, जिसने मुझे फोन करके हालचाल लिया हो।" मोबाइल पर अछूत-सी दृष्टि डालकर पत्नी बोली।
"पदच्युत इन्सान को कौन पूछता है! पर अपने बच्चे!"
"बच्चे भविष्य की राह गये तो पलटकर तो आना था नहीं। लेकिन उनके फोन.!" ठंडी लम्बी साँस छोड़ते हुए पत्नी बोली।
"मेरा फोन भी जल्दी ही काट देती थी तुम! यह कहकर कि बच्चों के फोन आने का समय हो रहा।" पति ने पत्नी की ठुड्डी पकड़कर बोझिल माहौल को धकेलते हुए प्यार से कहा।
"हाँ, शुरू में बेटे-बहुओं का फोन सुबहो-शाम कानों में सुरीली बाँसुरी जो बजाता रहता था।
लेकिन...!" बच्चों को यादकर आर्द्र कंठ से वह बोली।
"लेकिन, बाद में उनके भी फोन आने कम हो गये, फिर तो धीरे-धीरे लगभग बन्द ही हो गए।" स्वर की निराशा दुःख के गहरे समुद्र में गोते लगाने फिर से जा पहुँची।
"हाँ, कभी मैं फोन करती थी तो हमारा हाल पूछे बिना ही "बिजी हूँ माँ" कहकर काट देंते थे। अब तो कई महीनों से यह मुआ डब्बा (मोबाइल) गुनगुनाया ही नही।"
बात करते-करते उसने मोबाइल उठाया और सारे के सारे नम्बर उसमें से डिलीट कर दिया। अब मोबाइल में सिर्फ एक दुसरे का नम्बर चमक रहा था।

सविता मिश्रा
अक्षजा
----००----

Thursday 14 December 2017

"ज़िन्दा है मन्टो" लघुकथा संग्रह

दूसरा भाग ---

कुछ चीजें नहीं लिखे, चित्र के जरिये बता रहे...असल में सब कथाओं का नाम क्यों लिखे ऐसा सोचने पर यह तरीका बेस्ट लगा हमें ..:)

लिखना था अतः पूरी हिम्मत बटोरी फिर पढ़ा हमने यह संग्रह। केदारनाथ "शब्द मसीहा" भैया का पहला लघुकथा संग्रह है | पूरे ९८ तरह के फूलों का तीखा-मनमोहक-सुगन्धित गुलदस्ता | दो तीन कथाएं पढ़ते ही मन्टो साहब (अभी हाल ही में ६-७ कथाएँ पढ़कर ही जिन्हें हमने जाना) की लिखी कथाओं का जायका लें सकते हैं |
पान भले आप दिल्ली में खाये या आगरा में या फिर लखनऊ में, लेकिन बनारसी पान सुनते ही बनारस का स्वाद-रस तन-मन में समाने लगता है, वही हाल किताब के शुरूआती कथाओं पढ़कर और कवर पेज को देखकर महसूस होगा, गारंटी |
फिर भटक रहे ! नहीं ! नहीं ! हम भटक कतई नहीं रहे, सीधे विषय पर ही हैं | पहली कथा "माँ हूँ" आपकी शांत पड़ी भावनाओं में उथल-पुथल मचा देगी फिर आप अगली फिर अगली कथा पढ़ते ही जायेंगे | यह देखने के लिए कि कौन सी कथा में कितना जहरीला-तीक्ष्ण तीर आपकी सोयी पड़ी अंतरात्मा को कितना अधिक भेदता है, जगाता है |
शानदार लेखन शैली में समाज की विडंबनाओं, दीमक की तरह खोखला करते अन्धविश्वासों, और इंसानी जीवन को नर्क के द्वार तक ले जाते रूढ़ियां-मान्यताओं को उजागर किया गया है | बेहतरीन शिल्प ने कथाओं में चार चाँद लगा दिया है | अपने विचारों का कथा माध्यम से सम्प्रेषण इतनी सरलता से हुआ है कि बात पाठक तक आसानी से पहुँच जाती है |
''चुनाव आने वाले हैं'' नेताओं द्वारा दंगे कराने की कड़वी सच्चाई बयान करती है तो ''अदा'' के माध्यम से औरतों को मुफ्त में मिली उपलब्धियों पर तीर भी कसती है।
"बिना जड़ों के पेड़" अपने बच्चों के बिना चहक उठते हैं तो ''बच्चा'' में माँ का प्यार बेटे के प्रति दिखता है। अपने स्वार्थ के वशीभूत हो गिरता चरित्र में परिलक्षित होता है। ''नीच" में मानसिकता की नीचता दिखती है तो "ताजमहल" में बुजुर्गों और अपनी जड़ों से बेरुखी उजागर होती है।

"खून के आँसू" नाकामयाब रही संवेदना को जगाने में। हमें लगता है जो दर्द दिखाना चाहा वह सम्प्रेषित नहीं हुआ । अंत झटका देती है लेकिन बीच में बेटी को लाना सही नहीं लगा।
"एडिटर" हर तरफ नागफनियाँ हैं यदि साहित्यिक समाज की रत्ती भर भी यह सच्चाई है तो घिन आती है ऐसी कलम से और ऐसे कलम के मसीहों से। जिस कालखण्ड की लघुकथा में बात की जाती है उससे भी अछूती न रही यह।
अब पूरे पेड़ की बात करते हैं हम। अलग-अलग डालियों के चित्रण में लंबी कहानी लिख दी जाएगी मेरे द्वारा। और सबको पढ़ने में दिक्कत होगी। वैसे भी इतना बड़ा ही शायद कोई पढ़ना चाहे, शायद इस संग्रह के लेखक खुद भी ।
शायद पढ़ी जाय इस उम्मीद पर लिखे जा रहे। उम्मीद पर दुनिया कायम है। और अपनी उम्मीद जिन्दा रखने के लिए हम संक्षेप में सब कथाओ की बात करते हैं।
चुटीली भाषा शैली का उपयोग करते हुए आम जीवन से उठाये गये विषय हैं। बिल्कुल अपने ही आसपास से। जो एक आम इंसान देखकर छोड़ देता है लेकिन एक लेखक उस वाकयों को पकड़कर कलम के द्वारा शब्दों में बांध लेता है।


कुल मिलाकर हमारी नजर में तो लेखक भी एक शातिर चोर की तरह है, जो आपके नजरों के सामने ही किसी क्षण को चुराकर, उसमें शब्दों के औजारों द्वारा सेंध लगाता हुआ साहित्यिक सुरंग बना लेता है और जब पढ़ते समय आपको पता चलता है कि यह तो आपके साथ ही घटित हुआ था तो आप दाँतो तले ऊँगली दबाए बिन नहीं रह पाते हैं।

मसीहा भैया का कथा संग्रह पढ़ते हुए ऐसा ही लगा हमें, क्षण- क्षण की घटना की कथाएँ भरी हुई हैं उनके इस संग्रह में।
सबको पढ़कर लगा अपने ही पास बिखरें घटित घटनाओं के तीर तो हैं जो मसीहा भैया के धनुष पर चढ़ते ही सीधे हमारे दिल में जा लगें हैं।
संग्रह पढ़ते हुए फेसबुक पर भी कथा और टिप्पणी पढ़ते रहें। जिसे पढ़कर यह बात समझ आयी कि कथा-कहानी अच्छी खराब नहीं होती, हमारे मन को भायी तो अच्छी और नहीं भायी तो खराब | माने हमारे विचार, मन, पसन्द के दायरे से कथानक बाहर की निकली तो पसन्द नहीं आती। लेकिन कथा-कहानी के नियम - शिल्प- शैली जानते हैं तो कथा के उसमें फिट बैठने पर बिन मन के भी कहना पड़ता कि अच्छी है।

सविता मिश्रा 'अक्षजा'


लघुकथा संग्रह--"ज़िन्दा है मन्टो"
 
लेखक-- केदारनाथ "शब्द मसीहा"
प्रकाशक-- के. बी. एस. प्रकाशन, नयी दिल्ली
मूल्य---- 300 रु (जो की हमें ज्यादा लग रहा, पाठक की पहुँच में रहनी चाहिए) 
संपर्क-- मकान न. 46-ए, अनारकली गार्डन, जगत पुरी
नजदीक शिव साई हनुमान मंदिर
दिल्ली -- 110051
मोबाईल -- 9810989904
ईमेल -- kedarnath151967@gmail.com

Tuesday 12 December 2017

किताब पढ़ते हुए--"ज़िन्दा है मन्टो" नामक संग्रह



"ज़िन्दा है मन्टो" नामक संग्रह को पढ़ते हुए सबसे कष्टप्रद बात हमारे लिए हुई, वह है पेज की बर्बादी। दो -तीन लाईन की कथाएँ और पूरा खाली पेज मुँह चिढ़ाता रहा। ऐसे प्रकाशकों से खास गुज़ारिश है हमारी कि मेहरबानी करके पन्ने को खाली नहीं छोड़िये।
धरती-आकाश दोनों ही अपना कोई कोना सादा रंगहीन नहीं छोड़ते। यह सादापन हद से ज्यादा खलता है। रेगिस्तान को भी ध्यान से देखे तो वलय द्वारा उसमें मनोरम दृश्य दिखेगा।
यदि यह विनती प्रकाशक स्वीकार कर लेंगे तो कृतज्ञ होंगे हम।
अब आते हैं मन्टो पर। गुढ़ लघुकथाओं को समझना हमारे लिए बड़ा ही कठिन काम होता है। मसीहा भैया ने जब हमें 'एक लम्हा जिंदगी' के विमोचन के स्टेज पर इस संग्रह को भेंट किया तो बहुत खुशी हुई थी। लेकिन घर आकर जब पन्ने पलटे तो एकबारगी हमारी नानी ही मर गयी।

इस संग्रह की कथाओं को पढ़कर समझ लेना हमारे लिए चींटी का पहाड़ चढ़ने जैसा था। बहुत छोटी, छोटी थीं अतः 20-30 पढ़ डाली, पढ़ना और समझना यानी जमीन और आसमान का अंतर था। यह अंतर पढ़कर तय करना बड़ा कठिन लगा । अतः न चाहते हुए भी मेज से उछलकर संग्रह अलमारी में बंद हो गया।
लेकिन किताब पढ़कर कुछ कहना और उस कहन को लेखक द्वारा सुनना, यही तो एक गांठ है जो किताब भेंट में देने और लेने की कड़ी को मजबूत करता है।

इस आपसी लेखन और समझन की सम्बन्ध से बनी गांठ फूल की भी होती है और कांटे की भी। किताब लेकर उसे इधर-उधर फेंक देना या रद्दी में दे देना, कांटो का बीज रोपित करता है। गलती से भी लेखक कहीं अपने मन में कांटों की रोपाई न कर लें, इस कारण दो शब्द तो कहना बनता है।

प्रसन्नता से दी गई भेंट हमें खुशी देती है। पढ़कर दो शब्द ही सही बोलना था लेकिन बात कल पर टालने की भयंकर बीमारी के चलते चाहकर भी नहीं लिख पाए थे ।
गर्म तवा पर रोटी सेंकने के ही हम अनुयायी। ठंडा होने पर लगता है भूखे ही सो जाएं | अब फिर तवा को गर्म क्यों किया जाय।
लेकिन उपहार देते समय हमें ऐसा याद आता रहा कि भैया ने कहा था इसको पढ़कर बताना।
तो लीजिए हमने महीनों बाद तवा गरम किया यानी फिर से पढ़ा "ज़िन्दा है मन्टो"। हाँ इस बीच मन्टो की चार- छः कथाएँ पढ़ चुके थे, उसपर आये कमेंटों से समझ चुके थे गूढ़ता। जिसमें से "खोल दो" को पढ़कर सीधे आज की तस्वीर अपने सामने चस्पा हो गयी। जो शायद कल की भी हकीकत रही होगी। मतलब कि यह कहा जा सकता है कि जमाना औरतों के लिए न कल बदला था न आज बदला है। महिलाएं कल भी घटियापना और शोषण की शिकार थी आज भी है।
खैर बात करनी है हमें "ज़िन्दा है मन्टो" लघुकथा संग्रह की और हम हैं कि यहाँ वहाँ भटक रहे हैं। असल में मसीहा भैया की कथाओं को पढ़कर अपनी छोटी सी बुद्धि चाहकर भी बड़ी नहीं हो पा रही। इसलिए मुद्दे की बात पर आने में कोताही कर रहे हैं।
अच्छा छोड़िये, सच में आते हैं हम, मुद्दे पर ही। अतः पूरी हिम्मत बटोरी फिर पढ़ी हमने यह संग्रह। और लिखेंगे भी ..क्रमश : ---सविता मिश्रा 'अक्षजा'

Saturday 9 December 2017

१..) 'मुट्ठी भर अक्षर' साझा-लघुकथा-संग्रह

२४ अप्रैल २०१५ में 'मुट्ठी भर अक्षर' साझा-संग्रह ...हिंदी युग्म प्रकाशन
सम्पादक द्वय ..विवेक कुमार और श्रीमती नीलिमा शर्मा |
विमोचन दिल्ली के हिंदी भवन में 24 April 2015 को |
हमारा पहला साझा-लघुकथा-संग्रह |
प्रकाशित छः लघुकथाएँ ..
१..हस्ताक्षर
२...हाथी के दांत
३...जन्मदाता
४...आस
५...बदलते भाव
६...खुशी में छुपा गम
----००----

इन तीस बाक्सों में बंद एक शक्ल अपनी भी और 'मुट्ठी भर अक्षर' में चंद अक्षर के माध्यम से अपनी भी भावनायें व्यक्त हैं लघुकथा रूप में ...| हम तो हम बाकी २९ रचनाकार और भी हैं | आप सब पढ़ रहे हैं न ?
हमारी लिखी हुई लघुकथा न पसंद आये तो और सब अच्छे लेखक हैं | पैसा पानी में नहीं जायेगा ...| गारंटी ..न न वो तो संभव नहीं 
30 संभावनाशील लघुकथाकारों की प्रतिनिधि लघुकथाओं के संग्रह 'मुट्ठीभरअक्षर' का संपादन किया है विवेक कुमार और नीलिमा शर्मा निविया ने।


---००---
दिल्ली ..लघुकथा ..'मुठ्ठी भर अक्षर' के विमोचन के वक्त अपनी दो कथाओं का पाठ करते हुए हिंदी भवन के प्रांगण में ..24 April 2015...
https://www.youtube.com/watch?v=mm7KcQ981i4...
-
---००--

मुट्ठी भर अक्षर में निहित अपनी छ: लघुकथाएँ ....
१) हस्ताक्षर

कभी हर बात पर ज्वालामुखी की तरह उबल पड़ती थी शिखा | वही ज्वालामुखी अब राख के ढेर में तब्दील हो चुका था | जिस नींव से उसके क्रोध की इमारत बुलंद खड़ी थी, वो बादल फटने से जमीदोश हो चुकी थी | उस तबाही का मंजर उसकी आँखों के सामने रह-रह के तैर जाता था |
कभी माँ-बाप की कमी खलती, तो कभी भाई बहनों की याद में वह रो पड़ती थी |
 रोने पर भी भाइयों के पास नहीं जाने मिलेगा, जानती थी शिखा ! फिर भी आँसू थे कि झर-झर बहते ही रहते थे | बहते हुए आँसू भी काफ़ी कहाँ थे उस शांत ज्वालामुखी को भी ठंडा रखने के लिए | अतः उसकी गर्मागर्मी हो ही जाती थी पति और उसके परिवार वालों से | जब तब पति, पिता की छोड़ी दौलत में हिस्सा मांगने का दबाव डालता रहता था |
दहेज़ लोभी पति ने उस दिन हाथ उठाया तो ज्वालामुखी की राख में दबी चिंगारी दहक उठी | वह पति का घर छोड़कर मायके की राह पकड़ ली | मायके की गलियों में अभी दाखिल भी नहीं हुई थी कि बाढ़ में खंडहर हो चुका घर देखकर शिखा फफक पड़ी |
अचानक मोबाइल की घंटी सुनसान वातावरण को झंकृत कर गई| मोबाइल उठाकर शिखा कुछ बोल भी न पाई थी कि दूसरी ओर से आवाज आई, "कल तक तलाक के पेपर पहुँच जायेंगे, हस्ताक्षर कर देना |" रोते रोते बेहाल हो शिखा वहीं गिर पड़ी |
थोड़ी देर बाद ही वकील ने उसके पति को फोन करके कहा, ''अब आपको तलाकनामे पर शिखा के हस्ताक्षर की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और न हम वकीलों की ही | भगवान ने खुद ही हस्ताक्षर कर दिया |''

29/8/2014--नयालेखन ग्रुप
--००--

२) "हाथी के दांत"

लोगों से साल में सौ घंटे सफाई की मोदीजी की अपील से उत्कर्ष की जान सांसत में थी | वह पिछले दो दिन से बुझा-बुझा सा था| आज बहुत खुश देखकर उसकी पत्नी ने पूछा .. "क्यों जी! बड़े खुश हो क्या बात है?"
उत्कर्ष बोला -"ख़ुशी की ही बात है न कि नौकरी से निकाले जाने का कोई खतरा नहीं रहा | इतनी मुश्किल से नौकरी मिली है | डबल एम.ए. करने के बाद भी कितने साल नौकरी के लिए भटका हूँ, तुम्हें पता ही है | वह तो भला हो बाबू कृपा शंकर जी का कि उन्होंने ले-देकर यह नौकरी पक्की करवा दी | वर्ना भूखों मरते या फिर चोरी कर रहे होते और तेरे पिता, तेरा हाथ भी ना देते मेरे हाथ में...|"
कहकर ठहाका लगाकर हँस पड़ा उत्कर्ष और कहना ज़ारी रखा - "मुझे लगा मोदीजी के आह्वान से लोग सफाई खुद ही कर लेंगे ! सड़क पर गंदगी नहीं करेंगे! यह सोचकर मैं थोड़ा उदास था | पर आज सड़क पर कूड़ा बिखरा देख दिल खुश हो गया | और जानती है, मजे की बात यह है कि कल जो फोटो में थे झाड़ू लिए हुए थें, उन्ही की सोसायटी के सामने ज्यादा कूड़ा बिखरा था |
आज सच में बहुत खुश हूँ | जान बची लाखों पाए | बड़े-बड़े लोग सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ही हैं ! सफाई तो हम जैसे जरूरत-मंदों की ही मज़बूरी है |
आज उन्हीं सोसायटी वालों ने अच्छे से सफाई करने को कह पूरे हजार का नोट दिया | कह रहे थे कि कोई चैनल वालें कवरिंग करने, किसी बड़े नेता के साथ आ रहे हैं |.....सविता मिश्रा
---००----
३) "जन्मदाता"

"आज तो आपने माँ दुर्गा और गणेशजी की मूर्तियाँ बेचकर काफी रुपया इकट्ठा कर लिया |"
"हाँ इमली, कर तो लिया |"
"अरे, तो फिर उदासी क्यों हो ? "
"देख रहा हूँ कि आज लोग मूर्ति खरीदते समय वह भाव नहीं रखते, जो पहले रक्खा करते थे |"
"तुम्हें कैसे पता चला कि लोग अब वैसा भाव नहीं रखते ?"
उसने आँख दिखाते हुए कहा, "तुम्हीं बताओ, तुम्हें कैसे पता चलता है कि किसने तुम्हारे बच्चों को किस नजर से देखा ? रोज ही शिकायत करती हो कि वह हमारे बबुआ को बड़ी जलन भाव से देख रही थी या वह हमारी बिटिया को ललचाई हुई गिद्ध नजरों से घूर रहा था ?"
"ये भी कोई बात हुई ! मैं माँ हूँ उनकी | अपने बच्चों पर गिरती हर नजर को भलीभाती पढ़ लेती हूँ मैं |"
"तो फिर ये मूर्तियाँ भी तो मेरे लिए मेरे संतानों जैसी ही हैं न !" वह उसकी आँखों में नजरें गड़ाकर बोला |
इमली उसकी झील-सी निगाहों में झाँकती ही रह गयी |
सविता मिश्रा ‘अक्षजा'
--००--

४)"आस"

कृषकाय भीखू एक तोंदधारी सेठ के अनाज-गोदाम में काम कर रहा था |
गोदाम में बिखरे दानों पे सेठ को चलता देख भीखू को माँ की सीख याद आ गयी - 'अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए |'
...ये अमीर लोग क्या जाने इन दानों की कीमत? यह तो कोई मुझसे पूछे, जिसके घर में हांडी में अन्न नहीं, पानी पकता है |
दोस्त ने कहा था कि मोटा गैंडा काम खूब कराता है | मजदूरी की जगह वहाँ पर गिरे अनाज घर ले जाने को बोल देता है | रूपये के बदले अनाज में तो फायदा है, बस इसी आस में आज इस सेठ के गोदाम में आ गया था वह | सोचता हुआ सेठ को कुछ न कह सकने पर खीझ उठा भीखू |
उसने नजर दौड़ाई आज गोदाम में कुछ ज्यादा ही अनाज फैला था | विद्रूप हँसी, हँसा ! फिर बोरे को सरकाते हुए जान-बूझकर उसने और अनाज गिरा दिया | गिरे हुए ढेर को देख भीखू खुश हो मन ही मन बोला- "आज माँ भूखी नहीं सोयेगी..|"
झाड़ू मार ही रहा था कि कानों में भीमकाय सेठ की कर्कश आवाज गूँजी - "अब्बे छोरे ! जल्दी-जल्दी हाथ चला, खाया नहीं है क्या?"
सुनते ही भीखू सकपका कर थम गया | उसके भयभीत चेहरे पर टिकी सूनी आँखें पनीली हो उठी |
"अरे क्या हुआ...काम नहीं होता तो फिर यहाँ आया क्यों ?"
"सेठ जी ! सुबह से कुछ नहीं खाया हूँ | माँ कल रात में चावल का माड़ पिला के सुला दी थी ..|" भीखू मिमियाया |
"ओह ! तो ये बात है | ले, तू ही खा ले | आज सेठाइन ने ज्यादा ही खाना भेजा है..! तू भी भरपेट खा ले | और हाँ, खाकर अच्छे से साफ़-सफाई करना ! भले कितनी ही देर हो जाये |" भीखू की व्यथा सुन उसका ह्रदय नारियल-सा हो गया था | अतः आधी टिफ़िन भीखू को दे डाली |
बढ़िया स्वादिष्ट खाना देखते ही भीखू की वर्षो से अतृप्त इन्द्रियाँ तृप्त हों गयी |
जमीन पर गिरी गेहूँ की ढ़ेरी देख सेठ मुस्कराया, फिर पलटकर भीखू से बोला- "और हाँ, फर्श पर बिखरे अनाज को बीनकर घर लेते जाना, मजदूरी |"
ख़ुशी-ख़ुशी चहकती आवाज में भीखू बोला- "जी, सेठ जी !" अब उसके हाथ बड़ी फुर्ती से चलने लगे |
........#सविता मिश्रा '#अक्षजा'
------------००----
(अगस्त २०१७ में उद्गार ग्रुप में उत्कृष्ट रचना सम्मान मिला)
------०००---

५)  बदलते भाव-

"मर गया नालायक! देखो तो, कितना खून पीया था | उड़ भी नहीं पाया, जबकि सम्भव है इसने खतरा महसूस कर लिया होगा |" 
"अरे मम्मी, आप दुखी नहीं है अपना ही खून देखकर ?"
"नहीं, क्योंकि यह अब मेरा खून नहीं था, इसका हो गया था |"
"आप भी न, उस दिन उँगली कटने पर तो आपके आँसू नहीं रुक रहे थे | और आज अपना ही खून देखकर आप खुश हैं |"
''जो मेरा होता है, उसके नष्ट हो जाने पर कष्ट होता है। पर मेरा होकर भी जो मेरा न रहे, तब उसके नष्ट हो जाने पर मन को संतुष्टि होती है, समझा?''
"बस मम्मी, अब यह मत कहने लगिएगा कि यह खून पीने वाला मोटा मच्छर, कोई ठग व्यापारी या नेता है या फिर कोई भ्रष्ट अफसर! और उससे निकला खून, आपके  खून पसीने की कमाई ! जिसे पचा पाना सबके बस की बात नहीं !"
"मेरा पुत्तर, कितना समझने लगा है मुझे..! छीन-झपटकर कोई कब तक जिंदा रह सकता है भला | पाप का घड़ा एक न एक दिन तो फूटता ही है |"
24 April 2015
सविता मिश्रा 'अक्षजा'
---००----

६) "भूख"

थका हारा डॉक्टर घर पहुँचते ही सोफे पर पसर गया |
पत्नी के हाथो से पानी का गिलास लेते हुए बोला, "लोग कितने निर्दयी होते हैं वसुधा! जानती हो, आज एक औरत पाँचवाँ ..! उसका पति पुराने ख्यालात का है, उसे लड़का चाहिए और बार-बार गर्भ में लड़की ही आ रही है |"
"ओह..! तो आज फिर अबार्शन ..!"
"चलो छोड़ो ! हमें क्या करना | हमें तो हमारी ख़ुशी मिली, उन्हें उनकी |" लंबी साँस भरते हुए डॉक्टर बोला |
उठकर ब्रीफकेस से अपनी ख़ुशी को निकालकर तिजोरी में बंद कर दिया | भोजनोपरांत डॉक्टर चैन की नींद सो गया |
बिस्तर पर लेटते ही रोज की तरह पत्नी सोचती हुई बुदबुदाई- कहीं यही कारण तो नहीं, जो आज तक हमारी गोद सूनी है ! पर इन्हें कौन समझाए, कि रूपये की इनकी ये भूख, घर में सुख नहीं बल्कि अदृश्य कांटे भर रही है ! जो सिर्फ मुझे दंश दे रहा | जब तक इन्हें इसकी चुभन होगी तब तक शायद बहुत देर हो जाए |" एक बार फिर आँसुओं की नन्हीं नन्हीं बूँदें तकिए की गोद में सोने चलीं थीं | और वसुधा के कानों में बच्चों की किलकारियों को सुनने की भूख फिर उमड़ आयी थीं |
सविता मिश्रा 'अक्षजा'
--०--
पांचवी और छटवीं  शीर्षक सहित थोड़ी बदल दी गयी है |


सालो से मन था कि sheroes जाके मिलकर आये । वर्ण पिरामिड और मुट्ठी भर अक्षर' उन्हें भेंट भी करके आये।😊

Sunday 3 December 2017

मोह ("चिलक")

टीस
"अँजुली में गंगाजल भरकर यह कैसा संकल्प ले रहे हो रघुवीर बेटा? इस तरह संकल्प लेने का मतलब भी पता है तुम्हें !" गंगा नदी में घुटनों तक पानी में खड़े अपने बेटे को संकल्प लेते देख पूछ बैठा पिता |
"पिताजी ! आप अन्दर-ही-अंदर घुलते जा रहे हैं | कितनी व्याधियों ने आपको घेर लिया है | नाती-पोतों की किलकारियों से भरा घर, फिर भी आपके चेहरे पर मैंने आज तक मुस्कराहट.. |"
आहत पिता ने कहा- "बेटा ! अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों को बिलखता हुआ छोड़कर कोई माँ कैसे जा सकती है ! इस कैसे-क्यों का प्रश्न मेरे जख्मों को भरने ही नहीं देता |"
"पिताजी तभी तो..!"
पिता बेटे की बात को बीच में काटते हुए बोले - "बेटा ! पैंतीस सालों में परिजनों के कटाक्ष को दिल में दफ़न करना सीख गया हूँ मैं | उसके जाने के बाद समय के साथ समझौता भी कर लिया था मैंने | हो सकता है उसके लिए उस व्यक्ति का प्यार मेरे प्यार से ज्यादा हो ! इसलिए वो मेरा साथ छोड़कर, उसके साथ चली गयी हो |"
"मैं उन्हें ...!"
बेटा क्रोध में बोल ही रहा था कि पिता ने दुखी मन से कहा -"फिर भी बेटा! मैं सब कुछ भूलना चाहता हूँ! परन्तु यह समाज मेरे जख्म को जब-तब कुरेदता रहता है |"
"समाज के द्वारा आप पर होते कटाक्ष की इसी ज्वाला में जलकर तो मैं आज संकल्प ले रहा हूँ | मैं माँ का मस्तक आपके चरणों में ले आकर रख दूँगा पिता जी, बिलकुल परशुराम की तरह |"
"बेटा! गिरा दो अँजुली का जल | तुम परशुराम भले बन जाओ, पर मैं जमदग्नि नहीं बन सकता हूँ |"
--००---
सविता मिश्रा 'अक्षजा'
आगरा
November 30, 2015 obo में ..
*****************

Wednesday 29 November 2017

मन का बोझ-


अस्पताल के कॉरिडोर में स्ट्रेचर पर विवेक कराह रहा था | डॉक्टर से उसके जल्द इलाज करने की मिन्नतें करता हुआ एक अजनबी, बहुत देर तक डॉक्टरों और नर्सों के बीच फुटबॉल बना रहा। बड़ी मुश्किल से कागजी कार्यवाही करने के बाद, विवेक को आपरेशन थियेटर के अंदर ले जाया गया | अजनबी अपना दो बोतल खून भी दे चुका था। एक-दो घंटे में ऑपरेशन खत्म हुआ तो विवेक को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया | अजनबी लगातार विवेक की खिदमत में लगा हुआ था | 
तभी विवेक के बदहवास माता-पिता वार्ड में दाखिल हुए | विवेक को देखते ही माँ तो बेहोश हो गयी | अजनबी पानी लेने बाहर चला गया |
विवेक के माथे पर हाथ फेरते हुए काँपती आवाज में पिता ने पूछा - "कैसे हुआ? मुझे लगा तू दोस्त के यहाँ, देर रात हो जाने से रुक गया होगा।" 
"पापा, मैं तो रात...ग्यारह बजे ही ..आहs..मुकेश के घर से चल दिया था..उह.. अह ह..लेकिन रास्ते में...!"
पत्नी की तरफ देखने के बाद पिता ने विवेक से फिर कहा - "चहलकदमी करती हुई तेरी माँ चिल्ला रही थी कि 'जन्मदिन, इतनी देर तक कोई मनाता है क्या भला' ! शाम को तेरा फोन भी बंद आ रहा था !!"
"आराम करने दो ! बाद में पूछताछ कर लेना, मेरे बच्चे को कितनी तकलीफ ..!" कहते हुए फिर बेहोश सी हो गयी |
"एक सहृदय भले आदमी की नजर...उहs मुझपर सुबह पड़ी, तो वह मुझे आह..अस्पताल ले आये।... पापा ! रातभर लोगों से भीख मांगकर ऊहंss निराश हो गया था मैं तो..और मोबाईल की बैटरी भी ...।" किसी तरह विवेक ने टूटे-फूटे शब्दों में पिता से अपनी व्यथा बयान की |
'सहृदय' शब्द अंदर आते हुए अजनबी के कानों में गया, तो वह बिलबिला पड़ा। जैसे उसके सूखे हुए घाव को किसी ने चाकू से कुरेद दिया हो।
अजनबी खुद से ही बुदबुदाया - "चार साल पहले, मेरी सहृदयता कहाँ खोई थी। सड़क किनारे खड़ी भीड़ की आती आवाजें- चीखें अनसुनी करके निकल गया था ड्यूटी पर अपने। दो घण्टे बाद ही फोन पर तूफान की खबर मिली थी।" 
सहसा अपने सिर को झटक के वर्तमान में लौटकर अजनबी बोला- "बेटा, मैं सहृदय व्यक्ति नहीं हूँ, बनने का ढोंग कर रहा हूँ। यदि मैं सहृदय व्यक्ति होता तो मेरा बेटा जिंदा होता।" चुप होते ही आँसू अपने आप ढुलक गए, जिसे अजनबी ने रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
ओबीओ में पोस्ट
२८/११/२०१७ को लिखी

Monday 27 November 2017

"तोहफ़ा" लघुकथा ("संवर्धन")

डोरबेल बजी जा रही थी। रामसिंह भुनभुनाये "इस बुढ़ापे में यह डोरबेल भी बड़ी तकलीफ़ देती है।" दरवाज़ा खोलते ही डाकिया पोस्टकार्ड और एक लिफ़ाफा पकड़ा गया।
लिफ़ाफे पर बड़े अक्षरों में लिखा था 'वृद्धाश्रम'।
रुंधे गले से आवाज़ दी-"सुनती हो बब्बू की अम्मा, देख तेरे लाडले ने क्या हसीन तोहफ़ा भेजा है!"
रसोई से आँचल से हाथ पोछती हुई दौड़ी आई- "ऐसा क्या भेजा मेरे बच्चे ने जो तुम्हारी आवाज भर्रा रही है। दादी बनने की ख़बर है क्या?"
"नहीं, अनाथ!"
"क्या बकबक करते हो, ले आओ मुझे दो। तुम कभी उससे खुश रहे क्या!"
"वृद्धss शब्द पढ़ते ही कटी हुई डाल की तरह पास पड़ी मूविंग चेयर पर गिर पड़ी।
"कैसे तकलीफों को सहकर पाला-पोसा, महंगे से महंगे स्कूल में पढ़ाया। खुद का जीवन अभावों में रहते हुए इस एक कमरे में बिता दिया।" कहकर रोने लगी
दोनों के बीते जीवन के घाव उभर आये और बेटे ने इतना बड़ा लिफ़ाफा भेजकर उन रिसते घावों पर अपने हाथों से जैसे नमक रगड़ दिया हो।
दरवाज़े की घण्टी फिर बजी। खोलकर देखा तो पड़ोसी थे।
"क्या हुआ भाभी जी ? आप फ़ोन नहीं उठा रही हैं। आपके बेटे का फोन था। कह रहा था अंकल जाकर देखिये जरा।"
"उसे चिन्ता करने की जरूरत है!" चेहरे की झुर्रियां गहरी हों गयी।
"अरे इतना घबराया था वह, और आप इस तरह। आँखे भी सूजी हुई हैं। क्या हुआ?"
"क्या बोलू श्याम, देखो बेटे ने.." मेज पर पड़ा लिफ़ाफा और पत्र की ओर इशारा कर दिया।
श्याम पोस्टकार्ड बोलकर पढ़ने लगा। लिफ़ाफे में पता और टिकट दोनों भेज रहा हूँ। जल्दी आ जाइये। हमने उस घर का सौदा कर दिया है।"
सुनकर झर-झर आँसू बहें जा रहें थे। पढ़ते हुए श्याम की भी आँखे नम हो गई। बुदबुदाये "इतना नालायक तो नहीं था बब्बू!"
रामसिंह के कन्धे पर हाथ रख दिलासा देते हुए बोले- "तेरे दोस्त का घर भी तेरा ही है। हम दोनों अकेले बोर हो जाते हैं। साथ मिल जाएगा हम दोनों को भी।"
कहते कहते लिफ़ाफा उठाकर खोल लिया। खोलते ही देखा- रिहाइशी एरिया में खूबसूरत विला का चित्र था, कई तस्वीरों में एक फोटो को देख रुक गए। दरवाजे पर नेमप्लेट थी सिंहसरोजा विला। हाँ ! हाँ ! जोर से हँस पड़े।
"श्याम तू मेरी बेबसी पर हँस रहा है!"
"हँसते हुए श्याम बोले- "नहीं यारा, तेरे बेटे के मज़ाक पर। शुरू से शरारती है वह।"
"मज़ाक..!"
"देख जवानी में भी उसकी शरारत नहीं गयी। कमबख्त ने तुम्हारे बाल्टी भर आँसुओं को फ़ालतू में ही बहवा दिया।" कहते हुए दरवाजे वाला चित्र रामसिंह के हाथ में दे दिया।
चित्र देखा तो आँखे डबडबा आईं।
नीचे नोट में लिखा था- "बाबा, आप अपने वृद्धाश्रम में अपने बेटे-बहू को भी आश्रय देंगे न।"
पढ़कर रामसिंह और उनकी पत्नी सरोजा के आँखों से झर-झर आँसू एक बार फिर बह निकलें।
#सविता मिश्रा 'अक्षजा'
-----000-----

Saturday 25 November 2017

26वाँ अंतर्राज्यीय मिन्नी लघुकथा सम्मेलन- इधर-उधर की बात- मिर्च-मसालें के साथ ..:)



 

26वाँ अंतर्राज्यीय मिन्नी लघुकथा सम्मेलन पंचकूला में होना निर्धारित हुआ। "लघुकथा साहित्य से संबंधित जो रचनाकार इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं, उनसे निवेदन है कि वे दिनांक 11.06.2017 तक अपनी सहमति प्रदान करने की कृपा करें। सम्मेलन के लिये पंजीकरण शुल्क बाद में तय होगा मगर यह किसी भी सूरत में 300/-(तीन सौ रुपये) प्रति लेखक से अधिक नहीं होगा।" यह घोषणा देखकर हमने सहमती दर्ज करवा दी थी |
हरियाणा और पंजाब के सहयोग से कई प्रदेशों के लघुकथाकार दूर-दूर से पधारने थें। अपना नाम हमने भी दे दिया लेकिन बाद में पता चला राम रहीम कांड हो गया है। बेटे ने मनाही कर दी | बात-बात में कहता पापा से कहता हूँ कि मम्मी वहां जाना चाह रही जहाँ दंगा हुआ है | 'चुपकर' डांट के चुप करा देते उसे | वरना बच्चें चिंगारी लगा देते तो आग फ़ैल ही जाती और हमारे वहां जाने की इच्छा उसमें स्वाहा हो जाती | पिछली बार अमृतसर जाने की पतिदेव ने मनाही कर दी थी कि अकेले नहीं जाना, रास्ता तक तो तुम भूल जाती हो | और सबसे बड़ी बात वहां आतंकवादियों का खतरा बना रहता है।
पिछली बार सब जाकर सही सलामत लौट आए एक हमी मारने के लिए मिलेंगे सबको, कहकर किसी तरह इस बार राजी किया गया। फिर भी अकेले जाने की हिम्मत हो नहीं पा रही थी | रास्ता भूल गये तो, वहां स्टेशन पहुँचकर भी आयोजन स्थल पर नहीं पहुँच पाए तो | लेकिन बिना किसी ठोस कारण के हम अपनी बात से पीछे भी नहीं हटना चाहते थे | इसी लिए हमने नीता सखी से 17 AUGUST को बात की मेसेज में | उनसे पूछा कि पंचकूला जाने का टिकट करा लिया आपने? उन्होंने बस से जाने की कहके भरोसा दिलाया कि कोई समस्या नहीं होगी ! स्टेशन से ही पिक करवा लेंगे | आप बस उन्हें फोन करके अपनी ट्रेन का नाम बता देना |
खैर श्यामसुन्दर अंकल से फोनिक वार्ता हुई तो उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि स्टेशन से ले लिया जाय | नवम्बर में दिल्ली पुस्तक मेले में लघुकथा आयोजन में नीता सखी से फिर बात करना चाहे कि कैसे जाया जाय तो वह ज्यादा समय नहीं दें पायी और उपमा को खोजते हुए यह कहकर निकली कि कोई असुविधा नहीं होगी उनकी व्यवस्था बहुत अच्छी होती हैं|
लेकिन मन था कि डर रहा था | पहली बार अकेले वह भी दुसरे शहर नहीं बल्कि राज्य में जाना | खैर मन को तैयार कर रहे थे की निकलेंगे तभी तो जानेगें और हिम्मत बंधेगी अकेले चलने की और मन से यह डर निकालने की रास्ता भूलेंगे | अब ओखली में सर दिया था तो डरना कैसा गुनते रहे हम | खैर बात आई गयी हो गई |
नीता सखी का एक दिन (9 SEPTEMBER) मेसेज आया | पहले भी मेसेज में इस बाबत बात हुई थी लेकिन निर्णय नहीं हुआ था कुछ भी | उनका प्लान कुछ और ही था शायद | फिर बात हुई और हमारा, नीता सखी और शोभा दीदी का रेल टिकट हो गया | उपमा का डामाडोल था अतः टिकट साथ में नहीं हुई | पहले शायद उपमा और नीता सखी कार से जा रहे थें |
कुछ दिन बीता तो फिर कहाँ घूमना यह तय करना था, वार्ता पे वार्ता होती रही, रिजेक्ट फिर सेलेक्ट | कई बार मेसेज में आपस में सघन गुप्त वार्ता सम्मेलन होने के बाद तय हुआ कि कसौली-चंडीगढ़ घूमेंगे | लौटने की टिकट पर बात होने पर पता चला नीता सखी चंडीगढ़ रहेंगी, एक दिन बाद आयेंगी और पंचकूला से घूमने निकलने के बाद घूमकर शाम को वह अपने भतीजी के पास रहेंगी | अब समस्या आन पड़ी दो औरतों का अकेले अनजान शहर में रहने का | होटल में रहना हमें न जाने क्यों सही नहीं लग रहा था | दुसरे सबसे बड़ी कमी थी न हमें कुछ पता था न शोभा दीदी को | रहने की बात पर भी सहमती नहीं बन पा रही थी | यहाँ तक की प्रभाकर भैया से भी बात हुई तो उन्होंने भी होटल में नहीं रहने की सलाह दी, कहें मेरे घर आ जाओ बाद में कैंसिल होकर शोभा दीदी के मामा के लड़के के घर रहना तय हो गया येन-केन- प्रकारेण | मन स्थायी हुआ और तैयारी होने लगी पहला भव्य सम्मेलन अटेंड करने की |
सत्ताईस की रात सब तय होने के बाद में अपनी लकुटी-कमरियाँ रखे और २८ की सुबह बस द्वारा आगरा से दिल्ली के लिए चल दिए |
जाने की टिकट पक्की ही थी नीता सखी द्वारा अतः बच्चों के पास दो-तीन घंटे रुककर सवा बजे चल दिए रेलवे स्टेशन की ओर। नीता सैनी दीदी, शोभा रस्तोगी दीदी और उनकी बेटी के साथ यात्रा फिक्स हुई थी डिब्बे में घूसने पर मिलें सब और वहीं मुलाकात हुई विभा रश्मि दीदी से। एक दिन पहले ही पता चल गया था कि वह भी उसी डिब्बे में हैं जिसमें हम सब की टिकट हुई है |
सारे जहां की चर्चा करते हुए अपनी लघुकथा विभा दी को पढ़ाई, उन्होंने सुझाव दिए कई। बीच मे चाभी का गुच्छा देख अंदर बैठा बचपन कूदकर बाहर आ गया। १०-१० रूपये के पांच गुच्छे खरीद डालें।
सुबह सवेरे 6 बजे की बस पकड़कर आगरा से कौशाम्बी फिर 2:45 की ट्रेन पकड़कर पंचकूला चलने में परेशान तो हुए, लेकिन वार्तालाप करते हुए खला नहीं | लेकिन पंचकूला के नजदीक पहुँचते-पहुँचते महसूस हुई थकन। धीरे-धीरे अपने गंतव्य को पहुंच ही गए। स्टेशन पर ही बलराम भैया अपने सहयोगी कार ड्राईवर सहित खड़े हुए दिखे | हम लोगों को उठाने के लिए ही शायद आये थें। गाड़ी में बैठकर स्थान पर पहुँचे जहां सभी आगन्तुकों के खाने की व्यवस्था की गई थी। देखकर लगा कोई आलीशान होटेल है | बाद में पता चला वह श्यामसुंदर अंकल की बिटिया दीपशिखा का घर था। फिर देखकर लगा वाह क्या घर है! हर सजावट का सामान कितनी करीने से रखा हुआ था। घर में लिफ्ट हमने पहली बार ही देखा वहाँ। उनकी बिटिया को सबकी आवभगत करते देख लगा फलदार वृक्ष ऐसे होते हैं । पूरा घर देखकर, देखते ही रह गए। आश्चर्य का ठिकाना न रहा था। दांतों तले ऊँगली भले न दबाई हों लेकिन आप बेफिक्र हो यह कहावत कह सकते हैं |

मोबाईल धोखा दे गया था तस्वीरें लेने से चूक गए। असल में आगरा से बस में बैठे थे तभी ही मोबाईल दो बार अपने आप ही बंद हो गया जिससे उसको हिफाजत से इस्तेमाल कर रहे थें कि कहीं येन टाइम पे (कार्यक्रम समय) धोखा न दें दे | मुश्किल से दो एक फोटो ही हमने अपने मोबाईल से ली होंगी। फोटो अच्छी भी नहीं आ रही थीं इस लिए भी मन नहीं किया तस्वीरें लेने का | देखकर, देखते रहे गये थे घर मे बना मंदिर। ऐसा मन्दिर हमने अलीगढ़ में और मथुरा में देखा था सार्वजनिक स्थल पर और वहां घर में था शीशे के टुकड़ों से सजा हुआ मंदिर| भई वाह कहना तो बनता है |

वहीँ पर मुलाकात हुई श्यामसुन्दर अंकल जी से, जिनसे तो मुलाकात होनी ही थी आखिर मेजबान तो वह ही थें, उन्होंने उसी समय एक कागज  पर  सबके हसताक्षर लिय |  हमें  लगा होगा जहाँ ठहरे हैं वहां के  नियम लेकिन बाद में पता चला वह हस्ताक्षर  हमारे खातों में पैसा डालने के लिए है| पहले ही इस बाबत बैंक डिटेल ले ली गयी थी | पवित्रा दीदी, मंजू दीदी, पवन भैया,अंतरा करवड़े सखी, सुषमा गुप्ता, सीमा जैन दीदी, सुकेश साहनी भैया और भाभी, काम्बोज भैया और भाभी, कपिल शास्त्री भैया बलराम भैया और मीरा भाभी से (वैसे जेठानी का भी यही नाम, शायद इसी लिए याद रहा) एक बार ही तो नाम लिया था किसी ने उनका लेकिन दिमाग में घुसकर बैठ गया इसी कारण शायद | वहीं पर क्षितिज पत्रिका बलराम भैया द्वारा लिए हम मांग के, बंट रही थी हमने सोचा हम भी आगे बढ़के ले लें | सबसे मिलकर सफर की थकान दूर हो गयी थी अब तक | चेहरे पर मुस्कान बिखरी थी | पहली बार अकेले अजनबियों के बीच में अजनबीपन तनिक भी नहीं महसूस हुआ | लगा सबको तो (दो-तीन को छोड़कर) हम जानते हैं अच्छे से | लड्डू खिलाते वक्त बलराम भैया द्वारा कपिल भैया की तस्वीर उतारना कहना और हमारे बेवफा मोबाईल द्वारा उतारा  जाना | भले धुंधली आई लेकिन टाइमिंग परफेक्ट थी बिलकुल बलराम भैया लड्डू खाते हुए कपिल भैया का खुला मुँह |

कपिल भैया की पोस्ट की वार्ता हुबहू ..
अच्छा एक बात बताइये भैया...अक्सर कुछ मीठा खिलाते समय खिलाने वाले का मुँह क्यों खुला रहता है😁😁🤔
Balram Agarwal बच्चे के मुंह के आगे चम्मच लाकर मां अपना मुंह खोलकर बताती है--'आ कर आ'। बस वहीं से आदत बन जाती है।

Reply
3
2 November at 02:46
Manage
Kapil Shastri मैं तो प्रश्न से अचसमभित हो गया था,बलराम जी ने सटीक जवाब दिया।

Reply
2
2 November at 03:23
Manage
Rakesh Pandya Yadi woh na khaye to main khalunha jaldi se....

Reply
1
2 November at 17:48
Manage
Savita Mishra बलराम भैया सादर नमस्ते।
शुक्रिया भैया, वरना इस प्रश्न पर शायद कपिल भैया हंसकर, खीजकर फिर बेवकूफ लड़की कह चुप हो गए थे...😊


Reply
1
2 November at 18:33
Manage
Kapil Shastri खिलाने वाले का मुंह खुल जाए और खानेवाले की आंखे बंद हो जाएं मतलब मज़ा आ गया।
दीपशिखा के घर में बना खाना भी मजेदार, लज्जतदार था। कढ़ी-चावल अपना फेवरेट, थोड़ा चटपटा था लेकिन बढिया था। भरवां करेला और मूँग की दाल का हलवा अपनी पसन्दीदा चीजें पाकर दिल और बागबाग हो उठा | याद नहीं और भी थीं खाने में कई चीजें। बीच मे लालमिर्च मुँह में जाने पर आँखों से नीर बह निकला। बलराम भैया सामने बैठे थे, हँसकर बोले दरोगाजी की याद आ गयी क्या! हमने कहा भैया आप भी मजाक कर रहे हैं आपसे यह उम्मीद तो नहीं थी।
खाकर काम्बोज भैया से बात करते-करते समय का पता ही नहीं चला। सब ठहरने के स्थान पर रवाना होने लगे। अचानक अंकल ने आवाज दी 'जाना नहीं है' सामान उठा के चल दिये बाहर।
'सेक्टर 15 विश्नोई भवन' में ठहरने की व्यवस्था थी अपनी। एक कमरे में हम और शोभा दीदी। सारी सुविधा थी उधर।
बेटा मेट्रो में अटैची से छेड़खानी करके एक तरफ का लॉक लगा दिया था, वह लॉक खुला नहीं था। घण्टे डेढ़ घण्टे मशक्कत होती रही लॉक खोलने की । हम नीता सखी और उनकी बेटी मनीषा लगे रहें पर नहीं खुलना था तो नहीं खुला। दिक्कत बहुत थी न खुलने से लेकिन काम चलाना ही था। शुक्र है एक ही तरफ का लॉक हुआ था दूसरी तरफ से सारे कपड़े किसी तरह खींच कर निकाले और अलमारी में रख दिए।
इसी बीच जगदीश राय कुलरियाँ भैया और कुलविंदर कौशल भैया आकर बैठे। चर्चा होती रही। कैसे क्या होना है कल। लघुकथाओं की भी तनिक बात हुई | इतनी देर लघुकथा की दो हस्तियाँ सामने थी लेकिन तस्वीर लेने की याद ही नहीं रहा |
सुबह 7 बजे चाय आ जायेगी कहकर वह चले गए। बस फिर क्या था हम लोग सोने की तैयारी करने लगे। कपड़े तो बदले ही जा चुके थे बस बिस्तर पर पसरना था सो पानी पीकर पसर लिए |
सुबह वह दिन आ गया जिस दिन के लिए इतनी दूर से अकेले जाने की हिम्मत जुटाए थे। 6 बजे ही नींद खुल गयी। बाहर आकर अंतरा सखी से बात होती रही। महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि कहीं होटेल में खाने के बाद चाय या सूप यानी गर्म चीज जरूर पीनी चाहिए। उगते सूरज की तस्वीरे उतारी और वहां की हरियाली पर मोहित होती रही |
फिर चाय और रस्क खाया गया। सामने ही पोलिस पोस्ट यानी चौकी थी जिसके बारे में चर्चा हुई।
उस पोलिस-पोस्ट का दरवाजा शायद सुबह सात बजे खुला | हमें एक बंदे के सिवा कोई चहलपहल नहीं दिखी उस पोस्ट पे दस-ग्यारह बजे तक | बाद में देखा कि पुलिस चौकी का भी बोर्ड लगा था नीचे। हमें लगा हरियाणा में पोस्ट ही कहते क्या चौकी को।
खैर अब नहाकर तैयार होने की बारी थी। 9 बजे नाश्ता आ गया | भरवा कुलचे और मक्खन के साथ छोले। स्वादिष्ट था और हरियाणवी झलक थी। ऐसे कुलचे हमने तो पहली बार खाए। साथ में था इमली के मसालेदार पानी के साथ बारीक कटा प्याज, जो काफी स्वादिष्ट था।
कुछ खाने का जायका तो कुछ मीठी-मीठी बातों का रस्वादन मन प्रफुल्लित था । वही कॉरिडोर में मुलाकात हुई डॉ कृष्ण कुमार आशु भैया से जिन्होंने सृजन-कुंज नामक पत्रिका भेंट की। समारोह स्थल में दोपहर का भोजन ग्रहण करते वक्त उन्होंने बताया कि मैं शब्द निष्ठा प्रतियोगिता में तीन जजों में से एक जज था। बाद में घर में आकर पत्रिका देखी तो उसमें एक सविता और थीं मुँह से निकल पड़ा कितनी सविता हैं भई!!
धीरे-धीरे सारे लोग 'विश्नोई भवन' से कार्यक्रम स्थल पे जाने लगे। तैयार तो साढ़े नौ बजे हम तीन यानी शोभा रस्तोगी दी और नीता सखी थे लेकिन रस्तोगी दी को पूरी तरह से तैयार होने में समय लगा जिससे हम लोग ही बस बचे थे वहां। थोड़ी देर में यानी साढ़े ग्यारह बजे शायद हम लोग भी निकल पड़े उस स्थल पर जहाँ लघुकथाकारों का मेला लगा था।

पहुँचते ही स्टाल पर किताबों को देखते -देखते दो किताब खरीद डाली। वही कइयों से मुलाकात हुई- नीलिमा दीदी, पंकज शर्मा भाई जिन्होंने "शुभ तारिका" नामक पत्रिका भेंट की, सतविंदर भाई, कुमार भाई, कुणाल भाई, कांता दीदी, श्याम दीप्ती अंकल जिन्हें हमने अभिवादन किया लेकिन वह हमें क्या पहचानते और पहचान बताने लायक अपनी पहचान थी भी क्या !! अशोक जैन भैया जिनकी पत्रिका के सदस्य बनने का हमने ऑफर किया, जिससे उनके चेहरे पर प्रकाश पुंज फैल उठा| उन्होंने हाथ बढ़ाया तो हमने हँसी किया कि हाथ मिलाये! फिर हाथ मिलाते हुए हमने बोला "अक्षय कुमार के बाद दुबारा हम अब आपसे हाथ मिला रहे हैं" वह हँसकर बोले "भाई से तो हाथ मिला सकती हो न!" उन्होंने एक बात और कही कि "बोलने में व्याकरण की गलतियां करने वाली सविता लिखते समय जाने क्या हो जाती है।" अब यह राज तो भगवान ही बता सकते हैं!

चाय-नाश्ता के बाद सब हॉल में प्रवेश करने लगे थें। बाहर ही मजमा जमा था कि श्यामसुंदर अंकल ने घोषणा की कि लघुकथा पढ़ने में सब पंजीकृत हुए हैं, सीट की जिम्मेवारी नहीं है। फिर क्या था नीता सखी और हम जाके सीट पर कब्जा करके फिर बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद जो जो कब्जा जमाकर बाहर भ्रमण पे थे सब अंदर होने लगे थें।
दोपहर भोज के पश्चात लघुकथा सम्मेलन समारोह शुरू हो चुका था पंजाबी लघुकथाओं का दौर शुरू हुआ, समझ नहीं आ रही थीं लेकिन सुन रहे थे। जब-जब जगदीश भैया पढ़ने के लिए उद्घोषणा करते हमें बड़ा अजीब लगता, सोचते ये सबको 'बेइज्जती करा दा' क्यों बोल रहे हैं। और सब बड़ी शान से बेइज्जती सुनकर भी आ रहें। ऐसा कैसे हो सकता भई। अब तो हमारा ध्यान पूरी तरह से सिर्फ घोषणा करते समय ही लग गया, बाद में जब ज्यादा ध्यान से कई बार सुनें तो सुनने पर समझ आया कि यह वेनती करां दा कुछ इस अंदाज यानि पंजाबी में बोल रहे हैं जो हमें बेइज्जती सुनाई पड़ रहा है।
बाद में भी इस शब्द की चर्चा बनी रही कपिल शास्त्री भैया को भी वही लगा था जो हमें लग रहा था। खैर सब की कथाएं हो चुकी थी अब समीक्षा की बारी थी जो समझ न आने के कारण सुनके भी कुछ नहीं बोल सकते कि किसे उन्होंने अच्छा कहा। लेकिन हमें गाने पर औरतों का बोलना फिर अपने घर की औरत आने पर बन्द कर देने वाली कथा और बाइक वाली मर्दो वाला शायद कुछ ऐसी ही थी, बहुत दिनों बाद लिखने के कारण बहुत कुछ विस्मृत सा हो गया है वैसे भी अपनी यादाश्त फिल्म गजनी के आमिर की तरह ही है | आई गयी, मौके पर आ जाये तो समझ लीजिए कि किला जीत डालें |

२९ हिंदी लघुकथाकारों ने कथाएँ पढ़ीं। सभी ने क्रमवार पढ़ी और दूसरों की कथाएं भी बिना कानाफूसी के सुनी | समीक्षा के समय हँसी ठिठोली होती रही | हँसते-हँसते बलराम भैया ने बातों में ही छड़ी को खूब घुमाया |
आप सब भी समीक्षाएं और हमारी सीमा नामक लघुकथा देख सकते हैं इस लिंक पर जाकर ..
https://www.youtube.com/watch?v=mUv_WAdGIZs&t=342sअशोक भाटिया भैया
https://www.youtube.com/watch?v=Lb6k0h8Nc9s बलराम भैया
और हाँ कहते-कहते यह भी कह दे कि अपनी लघुकथा सीमा भी पसंद आई कई लोगों को ..सभी का शुक्रिया इस माध्यम से भी ..इस पर जाकर आप सुन सकते हैं ...
https://www.youtube.com/watch?v=z8P_hGXrbQQ
फिर चाय और नाश्ता का दौर चला | हमने नाश्ता देखा भी नहीं, खाना तो दूर की बात रही |
दोपहर के खाना से पेट भरा हुआ था | हमारे साइड से बीच में खड़े होकर मांगने पर अशोक भाटिया भैया ने प्लेट में कुछ ज्यादा ही सब्जी चावल दें दिए थे |, न छोड़ने की आदत के कारण खा लिए थे, लेकिन पानी पीने के बाद पता चला ज्यादा हो गया था | अतः दोपहर में बस कॉफ़ी लीं | वैसे थी चाय की तलब, लेकिन वहाँ चाय शायद थी नहीं | काम्बोज भैया ने खाते समय डॉ.शील कौशिक दीदी से परिचय कराया | वीर सिंह मार्तण्ड भैया से भी हल्की सी बात हुई हमारी |
उसके बाद फिर हॉल की ओर उन्मुख हुए सब | लेकिन एक घंटे में ही जब सब एक एक करके बाहर होने लगे थें | उसी बीच हम भी निकल आए | बाहर फोटोग्राफी चालू थी, हम भी शरीक हो लिए | फिर बातचीत और खाना पानी रात का | यही पे मुलाकात हुई कमलेश भारतीय भैया से जिनसे काफी देर तक बात हुई | बीतते शाम में नीरव भैया से वार्ता चली फिर पवित्रा दीदी से भी थोड़ी देर बात हुई |
फिर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जहाँ ठहरे थे वहां का रुख किया गया | पैदल ही अशोक दर्द भैया उनकी पत्नी, देवराज डडवाल भैया और उनकी पत्नी, नीता सखी, मनीषा और हम सब पैदल सैर करते हुए विश्नोई भवन पहुँचे | कसौली के लिए कार करने के चक्कर में जगदीश भैया को खोजते हुए नीचे आयें तो बैठकी जमी थी हम भी शामिल हो लिए | फिर थोड़ी बहुत वार्ता और सोना सुबह निकलना था भ्रमण पे कसौली | क्रमशः
अट्ठाईस दिन बाद यादाश्त  के आधार पर ...द्वारा-सविता मिश्रा 'अक्षजा'